बैंक से लोन दिलाने के नाम पर कुल 19 लोगों से ठगी करने वाली आरोपिया तोरवा पुलिस की गिरफ्त में

बैंक से लोन दिलाने के नाम पर कुल 19 लोगों से ठगी करने वाली आरोपिया तोरवा पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 4 अप्रैल l

त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिया को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम आरोपी :- 1. प्रियंका राय पिता संजय राय उम्र 30 साल पता देवरीखुर्द तोरवा बिलासपुर

विवरण :मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.04.25 को प्रार्थीया मीरा मानिकपुरी पति गणेश दस मानिकपुरी उम्र 28 साल पता देवरीखुर्द तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आरोपिया प्रियंका राय पिता संजय राय उम्र 30 साल पता देवरीखुर्द तोरवा बिलासपुर के विरुद्ध बैंक से लोने दिलाने के नाम पर प्रार्थीया सहित कुल 19 लोगों से 597450 रूपये लेकर धोखाधड़ी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई गई l

जिस पर से आरोपिया के विरुद्ध धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिसकी जानकारी तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे को दी गई जिनके द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए l

जिसके परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपिया प्रियंका राय को पकड़ा गयाl जिससे पूछताछ करने पर जुर्म सीकर करने से आरोपिया को गिरफ्तार किया गया है ।

Chhattisgarh