टीएस सिंहदेव ने सरकार को बताया ‘राम’ : बोले- प्रभु श्रीराम ने जो रावण के साथ किया, वैसा ही सरकार कर रही नक्सलियों के साथ

टीएस सिंहदेव ने सरकार को बताया ‘राम’ : बोले- प्रभु श्रीराम ने जो रावण के साथ किया, वैसा ही सरकार कर रही नक्सलियों के साथ

अंबिकापुर(अमर छत्तीसगढ़) 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर एक्शन जारी है। नक्सलियों के खात्मे और नक्सलियों के खिलाफ सरकार की नीति पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सरकार की तुलना भगवान राम से कर दी और नक्सलियों को रावण बताते हुए कहा कि, प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ जो किया वैसा ही अब सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है।

उन्होंने कहा कि, प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ जो किया वैसा ही अब सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है। श्रीराम ने रावण को पहले शांति संदेश भेजा होगा कि शांति का रास्ता अपनवो मुख्य धारा से जुड़ो लेकिन रावण ने राम की बात नहीं सुनी तो श्रीराम ने रावण के वध के लिए शस्त्र उठाया।

यही अब नक्सलियों के खिलाफ भी हो रहा है। सरकार ने पहले नक्सलियों के साथ शान्ति से वार्ता करने का प्रयास किया, मुख्यधारा से जोड़ने का भी प्रयास किया। लेकिन नक्सली नही मानें। ऐसे में अब नक्सलियों को हथियार का जवाब हथियार से देना पड़ रहा है।

Chhattisgarh