कांकेर(अमर छत्तीसगढ़) 6 अप्रैल। नक्सली को प्रश्रय देने और सहयोग करने वाले कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 2 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में थाना कोरर के अपराध 108/2015 धारा 147, 148, 149, 307, 212 के तहत 25, 27, आर्म्स एक्ट, 38 (2), 39 (2), 19 विधि के खिलाफ कार्रवाई की।
मामले के मुख्य नक्सली आरोपी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर डिविजन के बड़े कैडर के नक्सली कमांडर प्रभाकर उर्फ बालमुरी नारायण राव, राजे कांगे उर्फ निर्मला उर्फ मालती व अन्य नक्सली आरोपियों को माह दिसंबर 2024 में अपने घर में छिपाकर रुकवाकर प्रश्रय देकर, आस-पास क्षेत्र में अपने वाहनों में बैठाकर छिपाकर शहर और गांव लाने ले जाने, दैनिक कार्य, खाने-पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने वाले नक्सली सहयोगी रमेश कुमार कुमेटी पिता छत्तर सिंह (55), निवासी कड़में व चिन्तु ताम्रकार पिता कड़में व चिन्तु ताम्रकार पिता हिरासिंह (36), निवासी कड़में को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। आरोपी कमांडर प्रभाकर के साथ डकैती व हत्या की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं।