केंद्र ने तीन जिलों को किया नक्सलवाद मुक्त घोषित : भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सिमट गए थे नक्सली, बीजेपी मुफ्त की वाहवाही लूट रही

केंद्र ने तीन जिलों को किया नक्सलवाद मुक्त घोषित : भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सिमट गए थे नक्सली, बीजेपी मुफ्त की वाहवाही लूट रही

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 7 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। सोमवार को केंद्र सरकार ने राजनांदगांव, खैरागढ़ और कवर्धा नक्सलवाद से मुक्त घोषित कर दिया है। इस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, कांग्रेस कार्यकाल में ही कैंप स्थापित हुए और नक्सली सिमट गए थे। केशकाल, कोंडागांव को नक्सल मुक्त करने वाली कांग्रेस सरकार थी।

तीन जिलों के नक्सलवाद मुक्त घोषित होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, नक्सलियों के गढ़ में कांग्रेस कार्यकाल में कैंप स्थापित हुए। बस्तर में सड़कें बनी, राशन कार्ड, आधार कार्ड दिया गया। केंद्रीय गृहमंत्री ने खुद बस्तर जाकर चेक किया था। भाजपा की कार्यकाल में 600 गांव खाली करवाए गए थे। लेकिन लोगों को वन अधिकार पट्टा कांग्रेस शासनकाल में मिला। कांग्रेस कार्यकाल में नक्सली सिमट गए, सब रिकॉर्ड में है। केशकाल, कोंडागांव को नक्सल मुक्त करने वाली कांग्रेस सरकार थी। बस्तर को मलेरिया मुक्त बनाने का काम कांग्रेस सरकार ने किया। गृहमंत्री झूठ बोलकर चले गए, यह दुर्भाग्यजनक बात है।

Chhattisgarh