राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 13 अप्रैल
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण के मंडल अध्यक्ष योगेशदत्त मिश्रा अपनी नई नियुक्ति के बाद से लगातार मजदूरों नागरिको के बीच बधाई लेेने व स्वागत कार्यक्रमों मे व्यस्त हैl
रायपुर स्थित उनके कार्यालय मे प्रदेश भर से मजदूर क्षेत्र मे काम करने वाले कार्यकर्ता उन्हे बधाई देने आ रहे वही भिलाई व राजनांदगांव मे अनेक बडे़ कार्यक्रमो मे उनका स्वागत सत्कार हो रहा है आज फिर बड़ी संख्या मे निर्माण मजदूर संघ राजनांदगांव के कार्यकर्ता उन्हे बधाई देने पहुंचे भारत माता की जय का नारा लगाया फूल मालाओं से लाद कर और शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया l
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री व मजदूर नेता नरेश कुमार साहू ने एक बयान मे बताया की इस दौरान बड़ी संख्या मे उपस्थित जिले के कामगार साथियों को संबोधित करते हूए योगेशदत्त मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को वैभव की ओर ले जाने की नितीयों पर काम कर रहे हैl
एक ओर जहां देश भर मे विकास की एतिहासिक रफतार देखने को मिल रहा है वही विश्व पटल पर भी उनकी सूझ बूझ व उनके कार्य करने के तरीके का लोहा माना जा रहा है “ट्रम्प टैरिफ” के बाद, पूरे विश्व मे आए भूचाल के बीच कोई देश मजबुती के साथ खडा है तो अपना देश भारत है l
आर्थिक बुल्दींयो की ओर आगे आ रहे देश के नागरिको को इसका पूरा लाभ मिलेगा इस दौरान प्रमुख रूप से नरेश कुमार साहू जिला मंत्री उपाध्यक्ष गजानंद मिश्रा, मिडिया प्रभारी गोपाल दास साहू, जय प्रकाश साहू, तुलाराम वर्मा, केशव राम सिन्हा, गौल्ईहा राम डेहरे, योगेश साहू, चन्द्रशेखर साहू, चेतन साहू, मणिराम साहू, विष्णू राम साहू, लोमश कुमार वर्मा, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती धनेश्वरी साहू सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे l