कोविड काल में कलेक्टर भूरे ने चिकित्सक की महिती भूमिका निभाई…. प्राथमिकता रहेगी शासन के जनहित विकास योजनाएं, सुशासन त्यौहार का लाभ लोगों को मिले

कोविड काल में कलेक्टर भूरे ने चिकित्सक की महिती भूमिका निभाई…. प्राथमिकता रहेगी शासन के जनहित विकास योजनाएं, सुशासन त्यौहार का लाभ लोगों को मिले

राजनंदगांव छत्तीसगढ़ (अमर छत्तीसगढ़) 24 अप्रैल। कलेक्टर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने शासन की योजनाओं कार्यक्रम सुशासन तिहार की प्राथमिकता के साथ किया, कोविड काल में चिकित्सक की भी माहिती भूमिका निभाने वाले दुर्ग जिले के तात्कालिक कलेक्टर श्री भूरे ने प्रारंभ में कवर्धा में जिला पंचायत सीईओ के पद पर रहते मात्र 10 माह में भोरमदेव कारखाने का निर्माण कराया एक बड़ी उपलब्धि प्रदेश के लिए रही ।

महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लखान्दूर गांव निवासी 41 वर्षीय कलेक्टर श्री भूरे 2009 में यूपीएससी के पहले प्रयास में आईपीएस बन 2010 बैच में एलाट हुआ, 2010 में यूपीएससी से आईएएस बने एवं 2011 बैच में छत्तीसगढ़ कैडर एलाट हुआ। अगस्त 2011 में आईएएस की सर्विस जॉइनिंग पहले फील्ड ट्रेनिंग पोस्टिंग सहायक कलेक्टर बस्तर के पद पर हुआ ।

इसके बाद बिलासपुर जिले के बिल्हा एवं पेंड्रा रोड में एसडीएम फिर बिलासपुर जिला पंचायत सीईओ रहे। कवर्धा सीईओ जिला पंचायत रहते 10 माह के भीतर शक्कर कारखाना निर्माण, आदिवासियों को पेयजल उपलब्ध कराया । उस समय कवर्धा निवासी प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह ने डॉ भूरे के कार्यों पर प्रशंसा भी व्यक्त की थी। डॉ भूरे की पहली पोस्टिंग कलेक्टर मुंगेली फिर दुर्ग जिला जहां कोविड की लहर चली डॉक्टर भूरे ने कलेक्टर के साथ चिकित्सक की माहिती भूमिका निभाई ।

इसमें उनके जीवन संगिनी डॉक्टर रश्मि ने भी साथ दिया । डॉक्टर दंपति होने का दायित्व भी निभाया। दुर्ग के बाद रायपुर कलेक्टर, फिर मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य भी रहे तथा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर रहते उन्हें राजनांदगांव जिले कलेक्टर की नई जिम्मेदारी दी गई है l

कलेक्टर डॉक्टर भूरे ने अपनी पद स्थापना के तीसरे दिन ही पत्रकारों प्रेस व प्रेस कब से जुड़े प्रतिनिधियों को बुधवार को मुलाकात के लिए बुलाया तथा सार्थक चर्चा में अपनी प्राथमिकता पहला जिले के विकास निगम क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार शासन की योजनाओं कार्यक्रमों सुशासन तिहार पर वरिष्ठ पत्रकार वार्ता यू एन आई की प्रतिनिधि एवं अमर छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक सी एल जैन सोना ने भी कल कलेक्टर श्री भूरे से मुलाकात कर संक्षिप्त चर्चा की इस अवसर पर पीआरओ संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉक्टर किरण बड़वाईक पत्रकार दिग्विजय दास, प्रेम प्रकाश साहू, अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार उके भी उपस्थित थे।

डॉ भूरे ने कार्यभार ग्रहण करते ही अभी प्राथमिकताओं और विशेष कर समय सीमा बैठक में राजनांदगांव जिले का कार्यभार ग्रहण करते ही समीक्षा की बैठक में सुशासन तिहार जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा बजट की गहन समीक्षा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था कृषि कार्य में जुड़े खाद बीज आपूर्ति जारी रखना आवेदनों का समय सीमा पर निराकरण एजुकेशन हब इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की जानकारी ली बारिश के पहले भूमि अधिग्रहण व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए l

कलेक्टर ने स्कूली बसों का निरीक्षण फिटनेस वृक्षारोपण नर्सरी विकसित करने जल संसाधन प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सड़क लोक निर्माण विभाग आयुष्मान कार्ड वन सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना पोट लइका पहल, जिला खनिज मद, आबकारी, खेलो इंडिया, महिला बाल विकास पंचायत एवं समाज कल्याण इत्यादि की समीक्षा समय सीमा की बैठक में की आवश्यक निर्देश दिए तथा सुशासन त्यौहार की प्राथमिकता को ध्यान रखने कहा l

Chhattisgarh