उदयाचल में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में काली पट्टी लगाकर आकोश जाहिर किया

उदयाचल में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में काली पट्टी लगाकर आकोश जाहिर किया

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 24 अप्रैल। पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण और निंदनीय आतंकी हमले के विरोध में आज उद्याचल में काली पट्टी लगाकर विरोध जाहिर किया। आज जो मरीज जांच कराने आये थे, उन्होने भी स्वंयभूत होकर कालीपट्टी लगाकर इसका विरोध किया।

आज प्रातःसभा में पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, अशोक मोदी एवं साइट सेवर की मीनाक्षी झा उपस्थित थी और उदयाचल परिवार के साथ मृत आत्मा को एक मिनट की मौन श्रद्धांजली दी गई। यह मौन विरोध पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जान जाने से हर किसी के हृदय में उत्पन्न हुए गहरे दर्द और गुस्से का प्रतीक था।

उदयाचल में आज का दिन शांतिपूर्ण लेकिन गहरे शोक और एकजुटता से भरा रहा। काली पट्टी हर व्यक्ति के हाथ पर उस दुखद घटना की आकोश की याद दिलाती रही ।

ईश्वर उन्हे शांति प्रदान करे।

उपरोक्त जानकारी जनसंर्पक प्रभारी गौतम बाफना ने दी।

Chhattisgarh