जिले के सभी ग्राम पंचायत में लगाई जाएगी जनचौपाल

जिले के सभी ग्राम पंचायत में लगाई जाएगी जनचौपाल

नारायणपुर(अमर छत्तीसगढ) , 24 अप्रैल 2025// ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आकलन करने हेतु कलेक्टर प्रतिष्ठा मंमगाईं के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 30 अप्रैल को जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा।

क्लस्टर गरांजी, रेमावण्ड, धौड़ाई, बेनूर, पालकी, बड़ेजम्हरी, हलामीमुंजमेटा और छोटेडोंगर क्लस्टर अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में जनचौपाल का आयोजन करने ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जनचौपाल की सफल आयोजन हेतु जनपद ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों का ड्यूटी लगाई गई है, वे अपने निर्धारित ग्राम पंचायत में 30 अप्रैल को जनचौपाल में उपस्थित होकर ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आकलन करने के लिए निर्धारित जनचौपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है।

जिला स्तरीय नोडल अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत में जनचौपाल के जनकारी जिला पंचायत के उपसंचालक, पंचायत शाखा में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण 26 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।

Chhattisgarh