राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की प्रांतीय बैठक अग्रवाल सेवा समिति, न्यू खुर्सीपार में आयोजित हुई। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक लोहिया राजनांदगांव उपस्थित हुए। राजनांदगांव में गत दिवस विभिन्न सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं द्वारा जीवन भर सेवा कार्य के लिए अशोक लोहिया को राजनांदगांव रत्न से सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा आज अग्र रत्न से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सगंठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.अशोक अग्रवाल, चेयरमैन अशोक मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू, संरक्षक जयदेव सिंघल, महेंद्र सेक्सरिया, नेतराम अग्रवाल, महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल, हेमलता बंसल, मनोज अग्रवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल ने अशोक लोहिया को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया एवं अग्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश के लगभग 250 महिला, पुरुष एवं युवा प्रतिनिधि उपस्थित थे।