बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़) 30 अप्रैल 2025:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा पी.पी.टी. (PPT25) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 01 मई 2025, गुरुवार को प्रातः 09:00 बजे से 12:15 बजे तक किया जा रहा है।
इस परीक्षा में बेमेतरा जिले से कुल 548 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा के सफल संचालन एवं परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु जिले में कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से (1) शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, बेमेतरा तथा (2) शासकीय लक्ष्मण प्रसाद वैद्य कन्या महाविद्यालय, बेमेतरा शामिल हैं।
परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की मूल प्रति अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। व्यापम के निर्देशानुसार परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
नकल व अन्य अनुचित गतिविधियों की रोकथाम हेतु सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्रों में गोपनीय सामग्री की सुरक्षा हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं तथा परीक्षा केंद्रवार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।