रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 3 मई। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने तेंदूपत्ता बोनस में गबन के मामले में राज्यपाल को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने 8 करोड़ 21 लाख रुपए गबन के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही गबन की गई राशि का वितरण संग्राहकों को कराने की मांग की है।


