राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 7 मई। जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण के महामंत्री महेंद्र यादव ने एक मुलाकात के दौरान मिडिया प्रतिनिधि को बताया कि तुमडीबोड पुलिस चौकी द्वारा लगातार डोंगरगढ़ रोड में तुमड़ीबोड और सिवनी खुर्द,बोदेला के बीच पुलिस द्वारा आए दिन पॉइंट लगाकर स्थानीय लोगों से हेलमेट और लाइसेंस के नाम पर परेशान करने का काम कर रही है जिससे क्षेत्रवासियो में तुमडीबोड पुलिस चौकी की प्रति लोगों में भारी आक्रोश पनप रही है।
श्री यादव ने आगे कहा कि पुलिस द्वारा खेतीहर मजदूर किसान जो अपने खेती बाड़ी बाजार के काम से आते जाते हैं उनको भी निशाना बनाकर परेशान करने का काम पुलिस कर रही है खेती-बाड़ी के काम में जाने वाले किसान मजदूर हेलमेट पहनकर खेत जाए यह संभव नहीं है।
श्री यादव ने आगे कहा कि तुमड़ीबोड पुलिस चौकी किसानों मजदूरों को हेलमेट लाइसेंस के नाम पर रोकना बंद करें,परेशान करना बंद करें नहीं तो क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर आगामी दिनों में तुमडीबोड पुलिस चौकी का घेराव करने के लिए क्षेत्रवासी मजबूर होंगे, जिसके जवाबदारी वे स्वयं रहेंगे।
*अवैध शराब बिक्री जोरों पर **
तुमडीबोड क्षेत्र के आसपास नेशनल हाईवे सहित क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री जोरों पर चल रही है। जिसकी शिकायत क्षेत्रवासी लगातार शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार कर रहे हैं।
भाजपा एक तरफ सुशासन तिहार मना रही है दूसरी तरफ अवैध तरीके से शराब बिक्री करने वालों के हौसले बुलंद हैं। उस पर पुलिस द्वारा कोई लगाम लगाती हुई नहीं दिख रही है यूं कहे तो पुलिस और कोचियो की साठ गाठ से क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।