धमतरी(अमर छत्तीसगढ़) 14 मई। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में मंगलवार को लूट की नीयत से दो नकाबपोश बदमाश घुस गए। बदमाशों ने एयर पिस्टल से फायरिंग की, घटना में दुकान संचालक भंवरलाल बरड़िया और उनकी बेटी नेहा बरड़िया घायल हो गए। इस दौरान दोनों को इलाज के लिए क्रिश्चियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो नकाबपोश युवक दोपहर के समय दुकान में घुसे और लूटपाट की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने भंवरलाल बरड़िया पर पिस्टल की बट से हमला किया। इस दौरान बीच में बचाव करने आई नेहा बरड़िया को बदमाशों ने एयर पिस्टल से गोली मार दी, जो उनके पैर पर लगी।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह, एएसपी और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। एसपी सूरज सिंह ने बताया, बरड़िया ज्वेलर्स में दो नकाबपोश बदमाश लूट की नीयत से घुसे थे। उन्होंने दुकान संचालक और उनकी बेटी पर हमला किया है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के बाद से शहर के सराफा व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि यदि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताएंगे। शहर के लोगों और व्यापारियों का कहना है कि शांतिप्रिय धमतरी में इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।