रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 15 मई, l छत्तीसगढ़ रेरा (CG RERA) में हाल ही में हुए नियामकीय परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए तथा चार्टर्ड अकाउंटेट्स एवं सीए छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के उद्येश्य से, CG RERA द्वारा CIRC रायपुर शाखा के साथ सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार चार्टर्ड अकाउंटेट्स और सीए छात्रों की सक्रिय भागीदारी का साक्षी बना।

छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण के सदस्य धनंजय देवांगन ने कार्यक्रम में उपस्थित सीए सदस्यों को प्रत्येक प्रोजेक्ट का भागीदार बताते हुए उनकी जिम्मेदारियों और CG RERA द्वारा उन पर जताए गए विश्वास को रेखांकित किया।

इस कार्यक्रम में रेरा रजिस्ट्रार सुश्री आस्था राजपूत, ICAI रायपुर शाखा के चेयरमेन विकास गोलछा सीए साथी उपस्थित रहे। सीए श्रुति लुनिया ने इस सत्र के दौरान समय पर अनुपालन के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और पेशे से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों व नये प्रावधानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इसके अतिरिक्त, उन्होनें करियर के अवसरों एवं इस क्षेत्र में व्यावसायिक विकास पर भी विशेष जोर दिया।

रेमिनार में प्रमुख रूप से CG RERA द्वारा वर्तमान में लागू VCS VOLUNTARY COMPLIANCE SCHEME पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अंतर्गत विभिन्न QPR,AAR UPDATION के अंतर्गत 70% विलंब शुल्क की छूट प्रदान की जा रही है, और यदि परियोजना का निष्पादन प्रमाणपत्र सक्षम प्राधिकारी से प्राप्त हो गया है, तो 90% तक विलंब शुल्क की छूट दी जाएगी।
