रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 15 मई। शाखा, सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (CIRC) ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को यह गौरव प्राप्त हुआ कि उसने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से भेंट की।
यह भेंट सीए विकास गोलछा, अध्यक्ष, आईसीएआई रायपुर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस प्रतिनिधिमंडल में सीए रश्मि वर्मा, सीए रवि जैन, सीए ऋषिकेश यादव, एवं सीए अमिताभ दुबे शामिल थे।
बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आर्थिक विकास में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका तथा “विकसित छत्तीसगढ़” की परिकल्पना में उनके सतत योगदान को रेखांकित किया। विशेष रूप से वस्तु एवं सेवा कर (GST), राज्य की औद्योगिक नीति, एवं कारोबारी वातावरण को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव साझा किए गए।
आईसीएआई रायपुर ने यह भी स्पष्ट किया कि संस्थान छत्तीसगढ़ की आर्थिक समृद्धि में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हम राज्य सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन न केवल राज्य स्तर पर, बल्कि अन्य राज्यों एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी करने के इच्छुक हैं, ताकि वैश्विक निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश हेतु आमंत्रित किया जा सके।
यह उल्लेखनीय है कि आईसीएआई विश्व की सबसे बड़ी अकाउंटिंग बॉडी है, जिसकी देशभर में व्यापक उपस्थिति है और विश्व के कई देशों में शाखाएँ कार्यरत हैं। इस वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से हम छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास के लिए मजबूत सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर वित्त मंत्री को “कैपिटल मार्केट एवं निवेशक संरक्षण” विषय पर आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सादर स्वीकार किया।