नारायणपुर(अमर छत्तीसगढ), 17 मई 2025 // जिले में ऑपरेशन सिंदूर अभियान के अंतर्गत देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम नागरिक, बच्चे एवं जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए और देश के प्रति अपनी एकजुटता एवं सम्मान प्रकट किया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से प्रारंभ होकर घड़ी चौक, सुभाष चंद्र बोस चौक, मुरियापारा चौक, सोनपुर रोड, तहसील कार्यालय होते हुए पुराना बस स्टैण्ड से वापस होकर जय स्तंभ चौक में सभा के रूप में संपन्न हुआ।

तिरंगे के सम्मान में आज तिरंगा यात्रा की शुरुआत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं नगर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक मार्च किया। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद और ‘जय हिंद’ के नारों से सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।

जिला पंचायत के अध्यक्ष नारायण मरकाम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “यह यात्रा न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान है, बल्कि यह हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। यह अभियान देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को सशक्त बनाने का प्रतीक है। ”ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पूरे जिले में एक साथ तिरंगा यात्रा आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की
