रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 19 मई। छत्तीसगढ़ उड़ीसा एवं महाकौशल अंचल आवासीय शिविर का रायपुर में श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ, बीकानेर के तत्वाधान मे आठ दिवसीय आयोजन किया जा रहा है!
इस शिविर मे दस वर्ष से तीस वर्ष के अविवाहित बालक बालिका भाग ले सकते है! शिविर मे पूज्य महासती वर्ययाओ का भी सानिध्य मिलेगा एवं राष्ट्रीय स्तर के शिक्षको का भी लाभ शिविर मे शामिल होने वाले बालक बालिकाओं को मिलेगा।

इस शिविर का आयोजन श्री साधुमार्गी जैन संघ रायपुर के मार्गदर्शन मे होगा। शिविर मे भाग लेने के इच्छुक शिवरार्थी गोल्डी सुराना 93012055656,
नितिन बाफना 9098764007, अमित सेठिया
9827918086 से सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी संघ महामंत्री इन्दर सांखला ने दी।