शराब दुकान में चोरी : 24 पेटी जम्मू शराब- अन्य बोतलें और 70 हजार रुपए ले उड़े चोर

शराब दुकान में चोरी : 24 पेटी जम्मू शराब- अन्य बोतलें और 70 हजार रुपए ले उड़े चोर

रायपुर मांढर (अमर.छत्तीसगढ़) 19 मई। मांढर विधानसभा इलाके में चोरी व डकैती की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की बीती रात्रि को चोरों मांढर के अंग्रेजी शराब दुकान में धावा बोलकर 1 लाख 30 हजार की शराब तथा नगद 70 हजार रुपए ले गए।

अब पूरे मामले पर विधानसभा थाना तथा क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई है। लेकिन 24 घंटा बीतने के बाद भी चोरों का आता पता नहीं चल पाया है। जबकि, शराब दुकान रात्रि में सिक्योरिटी के लिए दो सिक्योरिटी गार्ड भी है। उसके बावजूद भी इतनी बड़ी चोरी होना गले से नहीं उतर रही है।

सूत्रों से जानकारी मिला है कि, चोर अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे तरफ के दीवाल को होलकर अंदर घुसकर अंग्रेजी शराब 24 पेटी जम्मू तथा महंगे बोतल व दराज में रखे नगदी को ले गए शराब दुकान के कर्मचारी रविवार सुबह 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी मिली।

जिस तरह से चोरों ने शराब दुकान में चोरी की है उसे या अंदाज लगाया जा रहा है। ‌पहले चोरों ने दुकान की रेकी की है। सिक्योरिटी गार्ड कहां पर रहता है, चोरों को सब पता था ।

बताया जा रहा है कि बीती रात्रि को बारिश होने पर मांढर स्टेशन बस्ती तथा देसी शराब दुकान का भी बिजली बंद था। इसी का फायदा उठाते हुए चोर बड़ी आसानी से लाखों रुपए के शराब लेकर फरार हो गए। जानकारी मिली है कि अंग्रेजी शराब दुकान के अंदर सीसी फुटेज कैमरा लगा हुआ है। लेकिन बिजली बंद होने के चलते कैमरा बंद हो चुका था। इसी वजह से सीसी फुटेज में चोरी की वारदात कैद नहीं हो पाया है।

एक हप्ते पहले मांढर में हुई थी चोरी

मांढर के वार्ड 5 के पंच विरेन्‍द्र घिवडोन्डे के घर में दिन दहाड़े आलमारी मे रखे सोने का झुमका एक जोडी, सोने का लाकेट 04 नग, मराठी मंगल सूत्र 01 नग, सोने का अंगूठी 02 नग, 01 नग चांदी का चाबी गुच्छा, चांदी का पायल एक जोडी, हाफ करधन चांदी का, चांदी का सिक्का 04 नग एवं नगदी रकम 13,000 रूपये जिसकी किमती 90,000 रूपये बताई जा रही है। फिलहाल विधानसभा पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटे हुए लेकिन चोरों को अभी तक नहीं पकड़ पाए हैं।

Chhattisgarh