घोघरा डेम में नहा रहा हाथियों का झुंड : 18 हाथी आराम से रहे नहा, देखें वीडियो

घोघरा डेम में नहा रहा हाथियों का झुंड : 18 हाथी आराम से रहे नहा, देखें वीडियो

रायगढ़(अमर छत्तीसगढ) 22 मई। छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले के घोघरा डेम में 18 हाथियों के नहाते हुए एक ड्रोन वीडियो सामने आया है। ये वीडियो धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल-रेंज का है। इससे कुछ दिन पहले इसी डेम में 36 हाथियों का नहाते हुए वीडियो सामने आया था।

वन विभाग लगातार ड्रोन से हाथियों की निगरानी कर रहे हैं और उनके आने की दे रहे सूचना ग्रामीणों को दे रहे हैं। हाथियों की निगरानी दिन में सामान्य ड्रोन और रात में थर्मल ड्रोन से की जाती है।

Chhattisgarh