यातायात को बाधित करते हुए गैरेज के सामने खड़ी की गई गाड़ियों को क्रेन से उठाई गई

यातायात को बाधित करते हुए गैरेज के सामने खड़ी की गई गाड़ियों को क्रेन से उठाई गई

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 22 मई। यातायात पुलिस बिलासपुर की बड़ी कार्यवाही
यातायात को बाधित करते हुए गैरेज के सामने खड़ी की गई गाड़ियों को क्रेन से उठाई गई
समस्त गैरेज संचालकों को यातायात पुलिस ने वाहनों को मुख्य मार्ग में खड़ी नहीं करने दी सख्त चेतावनी
यातायात नियमों को बाधित करते हुए वाहन खड़ी करने वाले गैरेज संचालकों के गैरेज की जा सकती है नगर निगम द्वारा सील
समस्त गैरज संचालकों को गैरेज के सामने नो पार्किंग बोर्ड लगाने एवं यातायात नियमों के धाराओं का उल्लेख करते हुए जुर्माना की राशि दर्शित कर बोर्ड लगाने हेतु दी गई समझाइस।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिले में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु नियमित रूप से सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए जाने सघन प्रयास किया जा रहा है साथ ही जिले के समस्त अलग-अलग इकाइयों के साथ यातायात विचार विमर्श करते हुए आम जन के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने निरंतर सभी स्तर पर कार्य की जा रही है।


इसी कड़ी में ए टू जेड मल्टी ब्रांड, रॉयल मोटर कार सर्विस एंड गैरेज के संचालक के द्वारा अमेरी चौक गौरव पथ रोड में कार वाश, कार डेंटिंग-पेंटिंग, कार सर्विस एवं सभी प्रकार के गाड़ियों के एक्सिडेंटल वर्क के नाम पर चौक के पास संचालित अपने गैरेज के सामने कई बंद गाड़ियों को खड़ी करके रखी गई थी साथ ही पुरानी हो चुकी गाड़ियों को भी गैरेज के सामने बेतरतीब तरीके से रखी गई थी।


बंद गाड़ियों को अनावश्यक तरीके से सड़क मार्ग में खड़ी करने के कारण कारण उक्त मार्ग में व्यस्ततम यातायात दबाव एवं आवागमन व्यवधान की स्थिति निर्मित हो रही थी। सघन यातायात की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था अतः गौरव पथ में सरल सुगम सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन हेतु आज उक्त संचालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए यातायात को बाधित करने वाली अधिकायत में बेतरतीब खड़ी गाड़ियों को नगर निगम को बुलाकर लिफ्ट कर जप्ती की कार्यवाही कराई गयी है।


उक्त मोटर गैरेज संचालक को महीनों पूर्व से ही लगातार समझाइस एवं चेतावनी दी जा रही थी उसके बावजूद भी गैरेज के सामने वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ी करके यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित की जा रही थी साथ ही गैरेज आने वाले ग्राहकों के वाहन मुख्य मार्ग में खड़े होने जाने से और भी सघन एवं व्यस्ततम आवागमन की स्थिति निर्मित होकर गैरेज के सामने जाम जैसी स्थिति बन रही थी बार-बार हिदायत के बावजूद भी अपने आदतों से बाज नहीं आने के कारण उक्त गैरेज में यातायात पुलिस एवं नगर निगम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई है।


गैरेज के सामने वर्षों से पुरानी एवं बिगड़ी हुई गाड़ियों को मुख्य मार्ग में ही खड़ी करके रखी गई थी जिससे ग्राहकों की गाड़ी खड़ी करने हेतु जगह का अभाव था साथ ही पूरी लाइन से बेतरतीब रूप से गाड़ियों को गैरेज के अंदर न रखकर बाहर रखे जाने से कभी भी किसी भी समय वाहन चालकों के वाहन चालन के दौरान बिना संकेतक कोन्स और इंडिकेटर के बन्द खड़ी गाड़ियों से टकराने से गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं की जा सकती थी।


अतः यातायात व्यवस्था एवं वाहन चालकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही की गई है साथ ही शहर के समस्त गेराज संचालकों, सेकंड हैंड मोटरसाइकिल के विक्रेताओं एवं दोपहिया तीन पहिया वाहनों के मरम्मत करने वाले गैरेज संचालकों को भी हिदायत दी गई है कि अपने-अपने गैरेज के सामने किसी भी स्थिति में बन्द या बिगड़ी हुई गाड़ियों को खड़ी करके ना रखें।
गैरेज के सामने आने वाले ग्राहकों के वाहनों की खड़ी करने हेतु व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित रखें ताकि कहीं पर भी यातायात व्यवधान की स्थिति का सामना न करना पड़े और लोगों को सरल सुगम सुव्यस्थित एवं सुचारू आवागमन की सुविधा प्राप्त हो सके।


यातायात नियमों के उल्लंघन की स्थिति में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी अतः समस्त गैरेज संचालकों, फुटकर व्यवसायियों, दुकानदारों एवं अन्य संचालकों जिनके द्वारा मुख्य रूप से सड़क मार्ग को बाधित कर व्यवसाय की जा रही है उन्हें यातायात पुलिस की सख्त हिदायत, अपील, अनुरोध एवं समझाइस दी गयी कि शहर में सुचारू आवागमन हेतु यातायात नियमो का पालन करते हुए ही व्यवसाय का संचालन करें।

Chhattisgarh