राजनंदगांव(अमर छत्तीसगढ) 23 मई। चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त अध्यक्ष कमलेश वेद के विशेष प्रयासों से आज पुराना रेस्ट हाउस में जीएसटी की कार्यशाला का आयोजन व्यापारिक हित में किया गया जिसमें जीएसटी विभाग के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं व्यापरीकरण उपस्थित थे।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व संरक्षक खूबचंद पारख ने बताया कि आमतौर पर व्यापारियों के मन में जीएसटी के प्रति एक विशेष प्रकार का भ्रम और डर समय रहता है, जिसके कारण वह इस सरल प्रक्रिया को समझने में असमर्थ होते है, इसलिए जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सतत संपर्क और संवाद करने से व्यापारियों की परेशानियां का आसानी से निराकरण किया जा सकता है । इसलिए चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जाती रहेगी।
बैठक में कई व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित प्रश्न पूछे जिनके उत्तर जीएसटी अधिकारी कविता ठाकुर ने दिए, व्यापारी इस कार्यशाला से संतुष्ट दिखे। कुछ व्यापारियों ने टैक्स से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ संरक्षक खूबचंद पारख, विनोद डड्ढा,कमलेश बेद,भॊमन धनवानी,अरूण डुलानी, आशीष अग्रवाल, रितेश लाल, हर्ष चितलांग्या बलविंदर बग्गा, पुरुषोत्तम गांधी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।