थाने भागा रेप का आरोपी : एसपी ने पूरे थाने को किया सस्पेंड, आरोपी पर रखा पांच हजार का इनाम

थाने भागा रेप का आरोपी : एसपी ने पूरे थाने को किया सस्पेंड, आरोपी पर रखा पांच हजार का इनाम

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ) 25 मई। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एसपी ने थाने से बलात्कार का आरोपी थाने से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने टीआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। साथ ही फरार आरोपी का पता बताने वाले को 5000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

दरअसल, आरोपी देवेंद्र यादव दुष्कर्म के आरोप में थान खम्हरिया थाने में बंद था। यहां से गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3 बजे वह फरार हो गया। आरोपी ने हथकड़ी से हाथ निकाला, जिसके बाद थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतरा, फिर अंधेरे और कूलर की आवाज का फायदा उठाकर भाग निकला।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू थानखम्हरिया थाना पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की. प्राथमिक जांच रिपोर्ट में निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षक की लापरवाही सामने आई। जिसके बाद इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशाली पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार जुटी है।

Chhattisgarh