रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 25 मई। भारत ने जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर 4 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी बन गया है। देश की इस उपलब्धि पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, 10 सालों तक यूपीए सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें पायदान पर बनी रही। पीएम मोदी ने 10 सालों में अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें पायदान पर ला कर खड़ा कर दिया। भारत ने उस ग्रेट ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया जिसने सारी दुनिया को गुलाम बनाया था।
उन्होंने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने कहा था कि, तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बना देंगे। तीसरे कार्यकाल के पहले ही साल भारत चौथे पायदान पर आ चुका है। 4th ट्रिलियन इकनॉमिक साइज पार हो चुकी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए आर्थिक महाशक्ति बनेगा।