गरियाबंद(अमर छत्तीसगढ) 25 मई। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। एक प्रतिष्ठित व्यवसायी सूर्यकांत अग्रवाल के घर में लगभग 6 से 7 नकाबपोश लुटेरे देर रात घुस आए और चाकू की नोक पर घरवालों को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। यह पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चरौदा गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरे घर के पीछे से प्रवेश कर अंदर घुसे और परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए ताकि वे किसी को खबर न कर सकें। इसके बाद लुटेरों ने करीब तीन से चार लाख रुपये नगद और लगभग 400 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि पुलिस को खबर करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह वारदात न केवल गांव में बल्कि पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और लुटेरों की तलाश की जा रही है।