भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव  प्रभात फेरी समता मुकीम भवन शैलेंद्र नगर से प्रारंभ हूई……बच्चों से भगवान महावीर से संबंधित प्रश्न पूछे एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव प्रभात फेरी समता मुकीम भवन शैलेंद्र नगर से प्रारंभ हूई……बच्चों से भगवान महावीर से संबंधित प्रश्न पूछे एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत आज की प्रभात फेरी समता मुकीम भवन शैलेंद्र नगर से प्रारंभ होकर टैगोर नगर एमआर आरएमएस कॉलोनी दिगंबर जैन मंदिर एवं संभवनाथ जिनालय विवेकानंद नगर होते हुए ज्ञानवल्लभ उपाश्रय में प्रार्थना एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुई।

सभा को उपाश्रय में विराजित नवकार जपेश्वरी महासती शुभंकरा श्रीजी मसा ने भगवान महावीर के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला एंव वर्तमान संदर्भ में उनके आचरण एवं उपदेश को दैनिक जीवन में पालन करने का आग्रह किया. तत्पश्चत बच्चों से भगवान महावीर से संबंधित प्रश्न पूछे गए एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया!

इस अवसर पर स्थानीय जैन समाज विवेकानंद नगर के अध्यक्ष पुखराज मुणोत, सुरेश बरडिया, महेन्द्र सराफ, मांगी लाल बरडिया, महावीर जनमकल्याणक समिति के महासचिव मनोज कोठारी, कन्हैया लुनावत, महावीर कोचर, प्रभात फेरी प्रभारी शैलेंद्र कोटडिया, आलोक ओस्तवाल, संतोष बाघमार, आदित्य सुराना, संचेती अमित सेठिया, डालचंद बाफना, गौतम कोटडिया,
राजेश पारख, अजय रायसोनी उपस्थित थे ।

Chhattisgarh