आम आदमी पार्टी रायगढ़ की इकाई प्रदूषण के खिलाफ आवाज

आम आदमी पार्टी रायगढ़ की इकाई प्रदूषण के खिलाफ आवाज

रायगढ़(अमर छत्तीसगढ़) आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भरत दुबे द्वारा यह घोषणा की गई है कि अब रायगढ़ जिले पर्यावरण प्रदूषण को बर्दाश्त करने की क्षमता में नहीं है इसलिए रायगढ़ जिले के आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो 21/4 /2022 को टेंडा नवापारा में होने वाली कोल वाशरी विस्तार की जनसुनवाई का आम आदमी पार्टी व्यापक पैमाने पर विरोध करेगी ।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भारत दुबे ने कहा रायगढ़ जिले में एक तरफ जहां कोयला खदान स्पंज आयरन पावर प्लांट एवं सड़कों की दुर्दशा को देखते हुए अब वर्तमान में रायगढ़ में नए उद्योगों की स्थापना और पुराने उद्योगों के विस्तार के लिए कोई जगह नहीं है इसलिए आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी है रायगढ़ के लोगों को स्वास्थ्य को देखते हुए आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता सड़कों में उतर कर व्यापक पैमाने पर प्रदूषण के खिलाफ जन आंदोलन की तैयारी करें एवं सड़कों की लड़ाई जिससे रायगढ़ जिले के आम जनता को पर्यावरण प्रदूषण मुक्त वातावरण मिल सके ।

आज की बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भारत दुबे द्वारा अपने सभी कार्यकर्ता साथियों से अपील की गई है कि हम सब मिलकर रायगढ़ को स्वस्थ वातावरण एवं स्वच्छ वातावरण देने का वादा करते हैं साथ ही आम जनता से सहयोग प्रदान करने की अपील की

Chhattisgarh