पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक, उपनिरीक्षकों को दी नई जिम्मेदारी, राजनांदगांव के नरेश पटेल, जितेन्द्र शर्मा लालबाग तथा अजय खेस को यातायात प्रभारी बनाया

पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक, उपनिरीक्षकों को दी नई जिम्मेदारी, राजनांदगांव के नरेश पटेल, जितेन्द्र शर्मा लालबाग तथा अजय खेस को यातायात प्रभारी बनाया


राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा आज जारी नये आदेश के तहत 25 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को थाना व पुलिस चौकी का प्रभारी तथा नया यातायात प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं एक दो लोगों को रक्षित निरीक्षक केन्द्र भी भेजा है।  आज जारी आदेश के तहत राजनंादगांव थाना प्रभारी नरेश पटेल, जितेन्द्र वर्मा लालबाग, विनय सिंग सोमनी, रामअवतार छुरिया, जितेन्द्र बंजारे साल्हेवारा, संतोष ठाकुर गैंदाटोला, देवेन्द्र दर्रो आंैधी, राजेश देवदास गंडई, कपिल चंद्रा चिल्हाटी, ओम प्रकाश ध्रुव बोरतलाव, अजय खेस राजनंादगांव यातायात प्रभारी होंगे व सुरेन्द्र स्वर्णकार को डोंगरगढ़, राकेश मंनाडे अजाक, गोपाल वैश्य घुमका, अनुप एक्का ठेलकाडीह, सी आर चंद्रा बागनदी, सनत सोनवानी बसंतपुर, राजेश साहू छुईखदान, शिवराम कुंजाम रक्षित केन्द्र, नरेन्द्र मिश्रा खडगांव, सतीष पुरिया मोहगांव, दिलकीश खान चौकी जालबांधा, राधा बोरकर चौकी मोहारा, उपनिरीक्षक पवन पटवा डोंगरगढ़ तथा गीतांजलि महोबिया को उपनिरीक्षक थाना लालबाग में पदस्थ किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी स्थानांतरित निरीक्षक, उपनिरीक्षकों को तत्काल अपना नया कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिये हैं। 

Chhattisgarh