शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में हुई सार्थक चर्चा

शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में हुई सार्थक चर्चा


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 23 मई 2022। सांसद संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में सार्थक चर्चा हुई है और अच्छे सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर समन्वित तरीके से लोक हित में अच्छा कार्य करें।

उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसमें नया तालाब खनन करने तथा पुराने तालाब का गहरीकरण कार्य किया जाना है। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय बसंतपुर में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई गई है। 4 डॉक्टर सेवाएं दे रहे है। वहीं हमर लैब के माध्यम से 100 बीमारी की जांच की जा रही है। सोनोग्राफी, सीटीस्कैन, एक्स-रे की सुविधा दी जा रही है।

जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत लगातार कार्य किया जा रहा है।  उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत लगातार कार्य किया जा रहा है।  इस अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील स्कीम, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई- राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल मिशन फॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन- राष्ट्रीय रर्बन मिशन, प्रधानमंत्री सृजन विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना, डिजिटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम- प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, कमांड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना पर चर्चा की गई। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुर्रे एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh