कल रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में रैली के साथ राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा…… आज छत्तीसगढ़ के जैन समाज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव भिलाई, बेमेतरा, दल्ली राजहरा, बेमेतरा, तिल्दा नेवरा, डोगरगढ़, राजिम, पंडरिया, मंगेलीनीमच  के महिला, पुरुषों द्वारा रैली निकालकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

कल रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में रैली के साथ राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा…… आज छत्तीसगढ़ के जैन समाज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव भिलाई, बेमेतरा, दल्ली राजहरा, बेमेतरा, तिल्दा नेवरा, डोगरगढ़, राजिम, पंडरिया, मंगेलीनीमच के महिला, पुरुषों द्वारा रैली निकालकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

रायपुर/बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने समाज व राज्य में वैमनस्यता फैलाने, घृणा नफरत फैलाने जैन धर्म व साधु-संतों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की है व जीव जंतु के साथ मानव वध करने परदेसिया कहकर जैन समाज के लोगों के वध करने उकसाया है, उसके विरोध में जैन समाज छत्तीसगढ़, राज्य के सभी जैन सदस्य उक्त घृणा फैलाने वाले के विरोध हेतु महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा ।

रायपुर मे सभी दादाबाड़ी एमजी रोड रायपुर पहुंच कर वहां से एकजुट होकर 11:30 को महामहिम राज्यपाल निवास ज्ञापन देने जाएंगे ।

बिलासपुर जैन सभा अध्यक्ष वीर कुमार जैन ने बताया कि सकल‌ जैन समाज के सदस्य विकास भवन के पास एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे । अभद्र टिप्पणी करने वाले अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सकल जैन समाज बिलासपुर के सभी धर्मावलंबियों (महिलाएं, पुरुष, बच्चे) से कल दोपहर 12:30 बजे विकास भवन नेहरू चौक के पास एकत्रित हो कर सभी कलेक्टर ऑफिस पहुचेंगे और अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौपेंगे। इस रैली में अधिक से अधिक धर्मावलंबि उपस्थित रहेंगे ।सकल जैन समाज (दिगम्बर, श्वेतांबर, स्थानकवासी आदि) एक है और हमारे धर्म, समाज और धर्मगुरुओं के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

छग क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अल्पसंख्यक जैन समाज के धर्म गुरुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा ……

जैन संतों एवम जैन समाज के अपमान के विरोध में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के सकल जैन समाज के महिला पुरुष सदस्यों द्वारा रैली निकालकर कलेक्टर, एसडीएम, एसपी, थानेदार को अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अभद्र टिप्पणी करने वाले बघेल को गिरफ्तार करने की मांग राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किया । गिरफ्तारी नहीं करने पर जैन समाज ने आंदोलन करने का भी निर्णय लिया है ।छत्तीसगढ़ के जैन समाज द्वारा रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव भिलाई, बेमेतरा, दल्ली राजहरा, बेमेतरा, तिल्दा नेवरा, डोगरगढ़ सहित बड़ी संख्या में विभिन्न शहर एवं नगर के सदस्यों ने रैली निकालकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

जैन समाज पंडरिया के सभी सदस्यो ने एकजुटता का परिचय देते हुए,जैन समाज के संत जो अहिंसा के पुजारी है,समाज को सही रास्ता दिखलाते है ऐसे संतो की आलोचना,अभद्र शब्दो का प्रयोग करने वाले अमित बघेल, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने का ज्ञापन माननीय महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल , मुख्यमंत्री, जिलाधीश, अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी सभी का ज्ञापन दिया गया और प्रशासन से आग्रह किया गया की इस प्रकार से अशांति फैलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे

Chhattisgarh