राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर चुनाव की प्रक्रिया आज नामांकन के साथ प्रारंभ हो गई है। 11 जून तक नामांकन पत्र स्वीकार किये जाएंगे। 22 जून को सुबह 7 से 4 तक मतदान तथा 23 जून को सुबह 7 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी।
चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी दी जा ही है। मतदान केन्द्र में मोबाइल एवं छाया चित्र प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर ट्रस्ट समिति की वर्तमान पदाधिकारी अध्यक्ष नारायण अग्रवाल सचिव नवनीत तिवारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निर्धारित नियमों के तहत कराई जा रही है तथा उनके स्वयं का पैनल भैया जी पैनल मैदान में है।
जिसमें विभिन्न पदों के लिए कुल 15 मैदान में है। वहीं दूसरी ओर चंद्र भूषण मिश्रा, पिताम्बर स्वामी का ग्रुप पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरकर काफी समय से ही चुनाव प्रचार प्रसार में लगे दिख रहा है। काफी समय पश्चात होने वाले चुनाव को लेकर सभी स्तर के सदस्यों द्वारा पूरी जागरूकता के साथ अपने प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए चुनाव मैदान में डटे दिख रहे हैं।
आज नामांकन भरने के साथ ही 22 जून को होने वाले मतदान के लिए विभिन्न स्तरों पर शांति पूर्ण मतदान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वर्तमान ट्रस्ट समिति भी अपने पैनल भैय्या जी पैनल के साथ मतदान में है। आंतरिक आरोप प्रत्यारोप के साथ चुनाव प्रचार धीमी गति से चल रहा है।
वहीं दूसरी ओर मां बम्लेश्वरी मंदिर चुनाव मेें चंद्रप्रकाश मिश्रा, पिताम्बर स्वामी सहित 15 लोगों का पैनल मां बम्लेश्वरी सेवा दल के रूप में मैदान में उतर गया है। 11 जून को सभी अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे। पिताम्बर स्वामी ने कहा कि इस बार चुनाव में मैदान में उतरे प्रत्याशियों को मतदाताओं का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
मां बम्लेश्वरी सेवा दल की प्राथमिकता मंदिर का विकास, जन जन को सुविधाएं मिले, कुछ नई योजनाएं, कार्यक्रम भी प्रारंभ करेंगे।