॰ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा प्रकरण त्वरित संज्ञान लिया गया एवं पुलिस अधीक्षक कोटा राजस्थान से की गयी चर्चा
बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ की रहने वाली नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कोटा राजस्थान श्री केसर सिंह शेखावत से चर्चा किया गया।जिनके द्वारा घटना की जानकारी एवं प्रकरण में की गयी कार्यवाही का विवरण दिया गया।
नाबालिग छात्रा कोटा राजस्थान में 12वीं की पढ़ाई के साथ ही NEET की तैयारी कर रही थी जिसने एक माह पहले ही कोटा राजस्थान में स्थित ऐलेन कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था।
छात्रा कोटा के न्यू राजीव गांधी नगर में हॉस्टल में रहती थी। छात्रा के हॉस्टल वापस नहीं आने एवं फ़ोन बंद होने पर परिजनो को सूचना दी गयी।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन कोटा राजस्थान रवाना हुए एवं परिजनो की रिपोर्ट पर जवाहर नगर थाना क्षेत्र में 363IPC के तहत अपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।नाबालिग का अंतिम लोकेशन जवाहर सागर डैम के पास होना पाया गया।इसी दौरान छात्रा का शव कोटा डैम के पास जंगल में मिलने से हत्या की आशंका की दिशा में विवेचना किया गया।
विवेचना के दौरान छात्रा की दोस्ती PUBG के माध्यम से 1.5 वर्ष पूर्व आरोपी से होना पाया गया। बालिका द्वारा कोटा जाने के उपरांत आरोपी से बातचीत नहीं किए जाने पर आरोपी द्वारा स्वयं छात्रा में मिलने कोटा आना पाया गया। छात्रा द्वारा अंतिम बार आरोपी से ही बात करना पाए जाने से आरोपी की पता तलाश की गयी जिसका लोकेशन गांधी नगर गुजरात होने पर गुजरात पुलिस की मदद से राजस्थान पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी की गयी।