डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ़) नगर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम जंतर जहां से घने वन प्रारंभ होते हैं कस्बा नुमा जहां की आबादी लगभग 1000 जहां अधिकांश खेतिहर मजदूर निवास करते हैं । जिस गांव के जंगलों में भारत की राष्ट्रीय पक्षी मोर की बहुतायत है घने जंगलों के बीच एक स्कूल है शासकीय प्राथमिक शाला जंतर वहां शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र साहू जनपद सदस्य थे उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्ष से शासकीय प्राथमिक शाला जंतर के स्कूल के बच्चों की प्रतिभा देखते जिले भर के लोग आते हैं और बच्चों की प्रतिभा देख आश्चर्य चकित हो जाते हैं यहां के स्कूल को कक्षा पहली के रूप में जाना जाता है।
केवल ग्राम जंतर के पालक ही नहीं आसपास के पालक भी इस स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाने लालयित रहते हैं इन्होंने बच्चों की रंग गुलाल लगाकर लक्ष्य की प्राप्ति की हार्दिक शुभकामनाएं दी और स्कूल की कुछ मूलभूत समस्याओं को हल संभव मदद का आश्वासन दिया इन्होंने अपने फंड से स्कूली बच्चों को बैठने के लिए कुर्सी ब्रांच शीघ्र देने का वादा किया ।
इस अवसर पर शिक्षक राजकुमार ठाकुर संजीव कुल्हारी श्रीमती त्रिवेणी ठाकुर मालती ईश्वरी कुल्हारी शिक्षिका तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक सरपंच उपसरपंच तथा पंच सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे सभी लोगों ने नव प्रवेश बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की उल्लेखनीय है कि यहां के शिक्षक श्री राजकुमार ठाकुर को उनके उपलब्धि एवं कार्य कुशलता पर शासन द्वारा अनेकों पुरस्कार से नवाबा गया ।