राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) स्थानीय रानी सागर के पास स्थित पुराने सर्किट हाउस के पीछे नवनिर्मित विश्राम गृह के लिए बनाये जा रहे पहुंच मार्ग को लेकर गड़बडिय़ों की शिकायत के चलते ईएनसी विजय भतपहरी ने कल जिम्मेदार उपयंत्री को निलंबित कर दिया तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी को देखते हुए उन्होंने विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ पर भी नाराजगी व्यक्त की।
बताया जाता है कि नवीन विश्राम गृह निर्माण में भी शिकायत की चर्चा कथित तौर पर आंतरिक रूप से चलती रही।
उल्लेखनीय है कि ईएनसी विजय भतपहरी ने कल ही जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुसरा में नवनिर्मित शासकीय उच्चतर शाला भवन के निर्माण में गंभीर व भारी गड़बड़ी की शिकायत क्षेत्र के विधायक एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दलेश्वर साहू की शिकायत पर स्थल निरीक्षण किया। जहां विधायक ने गड़बडिय़ों की स्थल पर ही जानकारी दी तथा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध चार्ज शीट शो कॉज नोटिस के बाद कार्रवाई की मांग की।
राजनांदगांव एवं खैरागढ़ लोक निर्माण संभाग में निर्माण कार्यों में गड़बड़ी गुणवत्ता को लेकर ठेकेदारों की मनमानी की शिकायतें भी चर्चाओं में सामने आती रही है। जिसका प्रमाण राजनांदगांव स्थित रानीसागर के पास पुराने सर्किट हाउस के पीछे नवनर्मित सर्किट हाउस का पहुंच मार्ग में गड़बड़ी की पुष्टी कर अपने निरीक्षण में स्वयं ईएनसी ने की। जानकारी के अनुसार उन्होंने उप यंत्री को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं तथा विभाग के ईई एवं एसडीओ पर भी नाराजगी व्यक्त की है।