नगपुरा(अमर छत्तीसगढ़) *तपोभूमि तीर्थ मे तीर्थ के परमोपकारी छत्तीसगढ़ रत्न शिरोमणि नम्रता,वात्सल्य और सहृदयता की मूर्ति परम पूज्य साध्वीवर्या महा प्रज्ञा श्री मनोहर श्री जी म सा की विदूषी शिष्या सा. श्री लयस्मिता जी, श्री अमीवर्षा जी, श्री भव्योदयाजी, श्री गुणोदयाजी, श्रीजिनवर्षा श्री जी म सा का पदार्पण हुआ । पू साध्वीवृंद दि 3 जुलाई तक तीर्थ में स्थिरता कर दुर्ग की ओर विहार करेगे । तीर्थ पदार्पण पर विहार सेवा ग्रुप दुर्ग के सेवाभावी देवी चंद दुगड, महावीर बंगानी, सम्यक बुरड, अमित पींचा, श्रेयांस बुरड के नेतृत्व में बैड की मधुर ध्वनि के साथ इंदौर, हिंगनघाट राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, भिलाई के यात्रिक, श्रावक श्राविकाओ ने पूज्य गुरुभगवंतो का स्वागत अगुवानी किए ।