शहर के चार केंद्रों में रविवार को होगी परीक्षा…
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) , 14 जुलाई । राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट ) का आयोजन आगामी रविवार 17 जुलाई को नगर के चार केंद्रों में होगा । इस मुख्य परीक्षा हेतु गायत्री विद्या पीठ की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर को एन टी ए का सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया गया है । परीक्षा की पूर्व तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है । जे एल एम गायत्री विद्या पीठ सहित दिल्ली पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं वेसलियन इंग्लिश स्कूल को नीट परीक्षा के लिए केंद्र के रूप में चयनित किया गया है । उक्त परीक्षा सीबीएसई द्वारा जारी दिशा निर्देश के आधार पर संपन्न की जानी है । शहर के कुल चार सेंटर्स में 1629 परीक्षार्थी भविष्य के डॉक्टर के लिए भाग्य आजमाएंगे ।
नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर बनाई गई गायत्री विद्या पीठ की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा की सभी प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई है । शहर की गायत्री विद्या पीठ में 504, डी पी एस में 504, केंद्रीय विद्यालय में 288 तथा वेसलियन इंग्लिश स्कूल में 333 विद्यार्थी परीक्षा देंगे । उन्होंने बताया कि सीबीएसई द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार किसी भी केंद्र में ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है । परीक्षा रविवार की दोपहर 2.00 बजे से 5.20 बजे तक होगी । परीक्षार्थियों के प्रवेश तथा प्रारंभिक खानापूर्ति हेतु उन्हें केंद्रों में 11.00 बजे से 1.30 तक प्रवेश की पात्रता होगी । किसी भी परीक्षार्थी को इस समय सीमा के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा । साथ ही किसी भी प्रकार के ऑर्नामेंट के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । परीक्षार्थियों को कोविड 19 के नियमों के तहत एन 95 मास्क, हैंड ग्लोब्स पहनना होगा । वे 50 एम एल की सेनेटाइजर भी अपने साथ रखेंगे ।
इन नियमों का करना होगा पालन
**
नीट परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को कुछ नियमों का अनिवार्य रूप में पालन करना होगा । प्रवेश पत्र में दिए गए स्थान पर अपना वही फोटोग्राफ ( 4”×6″ ) लगाना होगा ,जो आवेदन के समय लगाया गया था । फोटोग्राफ में बाईं ओर क्रॉस करते हुए अपने हस्ताक्षर करने होंगे । परीक्षार्थियों के जरूरी होगा कि इस तरह फोटो लगाए गए प्रवेश पत्र को अपने साथ लेकर आएं । इसके अभाव में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा । किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के अलावा पहचान पत्र ( पैन कार्ड, आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी कार्ड, बारहवीं बोर्ड परीक्षा का लेटेस्ट प्रवेश पत्र, पास पोर्ट, ) में से किसी एक की मूल प्रति साथ रखनी होगी ।
इन पर होगा प्रतिबंध
नीट परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मोबाइल , ऐसी कोई वाटर बॉटल जिसके आरपार न देखा जा सके, अपने साथ नहीं ला सकेंगे । परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का कड़ा, गले में चैन, कान, नाक में पहने जाने वाले आभूषण , पैरों में पायल पहनकर भी प्रवेश नहीं पा सकेंगे । बेल्ट, कैप, रिमोट वाली की, ए टी एम, डेबिट या क्रेडिट कार्ड तथा किसी भी प्रकार की स्टेशनरी नहीं लाई जा सकेगी ।