छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन जिला बालोद के अध्यक्ष हाशिम कुरैशी, महासचिव दीपक देवदास, कोषाध्यक्ष ओम गोलछा एवं दल्ली नगर अध्यक्ष रवि जायसवाल नियुक्त हुए

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन जिला बालोद के अध्यक्ष हाशिम कुरैशी, महासचिव दीपक देवदास, कोषाध्यक्ष ओम गोलछा एवं दल्ली नगर अध्यक्ष रवि जायसवाल नियुक्त हुए


दल्लीराजरहा(अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन जिला बालोद के अध्यक्ष हाशिम कुरैशी, जिला महासचिव दीपक देवदास, कोषाध्यक्ष ओम गोलछा एवं दल्ली नगर अध्यक्ष रवि जायसवाल नियुक्त हुए ।
छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन का जिला स्तरीय बैठक स्थानीय राजहरा सिटीजन क्लब में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के आथित्य में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन झा, प्रदेश संयुक्त सचिव तिलका साहू , रायपुर के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत न्यायकरे भी उपस्थित थे मंचस्थ अतिथि विजय शर्मा, कमल शर्मा व अजयन पिल्लै थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों का स्वागत माला व पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया । सर्वप्रथम उद्बोधन में प्रदेशउपाध्यक्ष अर्जुन झा ने संगठन के महत्व व पत्रकारों की स्वतंत्रता पर अपना व्याख्यान दिया । इसी क्रम में प्रदेश संयुक्त सचिव तिलका साहू ने संगठन की विशेषता पर अपने विचार व्यक्त किये, तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा की युनियन एक परिवार है और परिवार के नियम को मानकर ही चलना होगा।

किसी के अनैतिक कार्य क बर्दास्त नहीं किया जायेगा । सही कार्यं के लिए हमेशा युनियन साथ खड़ी है, हमारे संगठन की रीती निति साफ़ झलकती है। जिससे प्रभावित होकर प्रदेश के पत्रकार जुड़ते जा रहे हैं । संगठन के मुख्य रूप से कार्य इतना है की सभी लोग अपना कार्य कर्त्तव्यनिष्ठा व पूरी ईमानदारी से करें । साथ ही संगठन सदस्यों को मेडिकल सुविधाओं से अवगत कराया ।

इसी क्रम में संगठन के नव नियुक्त बालोद जिला अध्यक्ष हाशिम कुरैशी ने कहा अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, इसकी गरिमा बनाये रखते हुए अपना कार्य पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठां से अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करूँगा । साथ ही सुदूर अंचल के पत्रकार जो संगठन से वंचित रह जाते है उन्हें जोड़ कर पत्रकारिता को जिले में मजबूती दी जाएगी । सभी नियुक्ति प्रदेशउपाध्यक्ष अर्जुन झा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने की ।
कार्यकम का आभार प्रदर्शन हाशिम कुरैशी व सफल मंच सचालन भूषण निर्मलकर ने किया । बैठक कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार रवि जायसवाल, स्वाधीन जैन, राजा डहरवाल, संजय सिंह, ओम गोलछा, मोनू राजपूत, भूपेंद्र यादव, मुकुंद मेश्राम, आशीष लालवानी, कमल साहू, चंद्रकांत मेश्राम, दिलीप क्षीर सागर, इस्वर रेड्डी, राकेश बैहरगए, गौरी शंकर सिंह, रामलाल यादव, मुबीन खान ,सुनीता साहू ,मोहम्मद इमरान, गोर लाल सोनी, अब्दुल लतीफ़, कुशल ठाकुर, सुरेश साहू, श्री फ्रांसिस अन्य पत्रकार साथीगण उपस्थित थे ।

Chhattisgarh