श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ का चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ

श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ का चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ का चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ।
कुल 298 मतदाता में से 260 मतदाता ने अपने मताधिकार का उपयोग किया और 21 प्रत्याशीयो में मनोज बैद, मनीष छाजेड, ज्ञानचंद कोठारी, श्रीचंद कोचर एवं नरेश गोलछा को आगामी 3 साल के कार्यकाल के लिए ट्रस्टी चुना, पाँचो विजेता प्रत्याशी “महावीर पैनल” के नाम से चुनाव मैदान में उतरे थे।
चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बंशीलाल बरडिया, CA प्रफुल कोठारी, अधिवक्ता धर्मेंद्र बोथरा के कुशल मार्गदर्शन से बेहद शांति पूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ।
इसमें सबसे ज़्यादा 205 वोट मनोज बैद को मिले, मनीष छाजेड को 161, ज्ञानचंद कोठारी को 159, श्रीचंद कोचर को 131 एवं नरेशचंद गोलछा को 127 वोट मिले,अब ये पाँचो ट्रस्टी अपने बीच से मुख्य ट्रस्टी चुनेंगे एवं आगामी कार्यकाल हेतु अपनी टीम गठित करेंगे।
चुनाव शांति से करवाने वाली टीम में मिलापचंद मूणोत(पूर्व न्यायाधीश), ca सुरेश गाँधी, ca राजेश जैन(बैद), ca सुधीर गोलछा, अभिषेक बरडिया, शांति छाजेड, दिनेश पारख, प्रशांत लुनिया, मोहिल कोटड़िया, आशीष चोपड़ा, सम्यक् गोलछा आदि का बहुत सहयोग मिला।

Chhattisgarh