खरीदार एवं माल भिजवाने वाले तथा एक महिला सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार
*यामाहा R 1/5 मोटरसाइकिल (सरकंडा में fir दर्ज़ ),एक्टिवा, सोने चांदी के जेवर सहित करीब चार लाख का सामान जप्त
बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ) जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में पता तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है. तथा थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली लागू कर सूचना संकलन करने का निर्देश दिया गया है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा सरकंडा थाना क्षेत्र को विभिन्न बीट में बांटकर कर्मचारियों के द्वारा लगातार सूचना संकलन कराया जा रहा है
बंधवापारा क्षेत्र में सूचना संकलन के दौरान आरक्षक विवेक राय को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि बंधवापारा में रहने वाले मोंटी सिंह ठाकुर चोरी का सोना चांदी एवं मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा है. सूचना पर अधिकारियों को अवगत करा कर तथा आरोपियों कीगिरफ़्तारी हेतु टीम तैयार कर आरोपी मोंटी सिंह ठाकुर को बंधवापारा में घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ पर अपने साथी निहाल करोसिया के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपी के पास से बंधवापारा के सुदीप आचार्य के घर से सोना चांदी के जेवर एवं नकदी रकम चोरी स्वीकार की तथा साथ ही कपिल नगर क्षेत्र के देवांगन किराना दुकान व घऱ में चोरी करना स्वीकार किए तथा लाल खदान तोरवा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल एक्टिवा वाहन एवं अशोक नगर चौक सरकंडा से यामहा R15 चोरी करना स्वीकार किया । चोरी की गई सामग्री को निहाल करोसिया, संगीता करोसिया, सौरभ करोसिया एवं सुमित करोसिया के साथ मिलकर निखिल बरनवाल ज्वेलर के पास बिक्री करना बताएं । आरोपियों के बताए अनुसार संगीता करोसिया, सौरभ चौरसिया एवं सुमित क्रोशिया को भी पकड़कर पूछताछ किया गया जो सभी अपराध करना स्वीकार किए । आरोपियों से पूछताछ कर उसके कब्जे से चोरी गई सोने चांदी के जेवर एवं यामाहा मोटरसाइकिल तथा एक्टिवा वाहन एवं नगदी रकम जप्त कर कब्जा लिया गया । संपूर्ण करवाई में निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सरकंडा, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, प्रधान आरक्षक चंद्रकांत, विकास सेगर, आरक्षक बलवीर सिंह, विवेक राय, अविनाश कश्यप,विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, सत्य प्रकाश पाटले, लग्न खंडेकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।