सामुहिक विवाह में 7 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, विधायक ने दिया आशीर्वाद

सामुहिक विवाह में 7 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, विधायक ने दिया आशीर्वाद

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ)।
विखं छुरिया के ग्राम खोभा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदर्श सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 7 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इन जोड़ों की छत्‍तीसगढ़ सरकार की ओर से 25 हजार रुपए की प्रोत्‍साहन राशि भी दी गई। उक्‍त कार्यक्रम में विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू शामिल हुईं। उन्‍होंने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए वैवाहिक जीवन में उन्हें एक-दूसरे को समान सम्‍मान देने और सुख-दु:ख साझा करने की सलाह दी।

महिला व बाल विकास विभाग के सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक छन्‍नी साहू ने कहा कि – हमारे सरकार की यह पहल प्रशंसनीय है। हर समाज और वर्ग में सामुहिक विवाह के आयोजनों की दरकार है। इससे दुल्‍हा-दुल्‍हन के परिजनों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ हल्‍का होता है। बगैर किसी खर्च के मांगलिक कार्य पूरे होते हैं और परिवारों में खुशियां आती है। मैं हमेशा ऐसे आयोजनों और पहल की पक्षधर रही हूं।

उन्‍होंने कहा कि – दिखावे के फेर में न फंसकर सामुहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंध जाना भी समाज को बड़ा संदेश देता है। इससे आपको अपनी जिम्‍मेदारियों और लोगों की आपसे अपेक्षाओं का भी आभास होता है। यह रीत चलती रहनी चाहिए। उन्‍होंने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उन्‍हें वैवाहिक जीवन के आरंभ पर शुभकामनाएं दी।

0 कंवर समाज के सामुदायिक भवन का भी किया भूमिपूजन

खोभा में ही कंवर आदिवासी समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन विधायक श्रीमती छन्नी चंदु साहू जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ,भवन के लिए समाज के पदाधिकारियों ने मांग की थी जिसपर विधायक जी ने सहमति प्रदान करते हुए स्वीकृति प्रदान की है व साथ ही साथ भूमिपूजन भी बुधवार को सम्पन्न हुआ जिसके बाद सामाजिकजनो में हर्ष व्याप्त है

कार्यक्रम में वीरेंद्र साहू, ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष रितेश जैन, जनपद सदस्‍य जनपद कन्‍हैया कोले, पेंड्रीडीह सरपंच कमलेश यादव, खोभ सरपंच ईमेश कुमार चंद्रवंशी, देवदास साहू, बनवालीराम साहू, धन्‍नलाल चंद्रवंशी, प्रीतमलाल साहू, प्रेमलाल साहू, गनीराम कुंजाम, सुरेश कुमार उईके सहित अन्‍य सामाजिक जन मौजूद थे।

Chhattisgarh