चुनावी वर्ष, बंद का व्यापक असर…. हिन्दु संगठन का आह्वान प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर संभाग के जिलों में बंद का व्यापक असर….. पुलिस व सुरक्षा बलो की सक्रियता दिखी

चुनावी वर्ष, बंद का व्यापक असर…. हिन्दु संगठन का आह्वान प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर संभाग के जिलों में बंद का व्यापक असर….. पुलिस व सुरक्षा बलो की सक्रियता दिखी


रायपुर/राजनांदगांव/दुर्ग/खैरागढ़/मोहला/बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ़)। प्रदेश के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर गंाव में गत 8 अप्रैल को सामुदायिक विवाद को लेकर स्थिति काफी तनाव पूर्ण रही है। घटना स्थल पर अंचल के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ी भी दल-बल के साथ पहुंच गए है। आगजनी की घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के समाचार है। बंद को देखते हुए आज मेडिकल स्टोर्स, चिकित्सालय, पेट्रोल पंप, सरकारी दफ्तर, एटीएम, बैंक खुले रहे, स्कूलों में छुट्टियों देखी गई। राजधानी के भाठागांव में प्रदर्शनकारियों ने बस नहीं चलने देने के लिए अड़े दिखे।

विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल व सर्व हिन्दु समाज के बंद के आह्वान का असर दोपहर 1 बजे तक रायपुर/ राजनांदगांव/ दुर्ग/खैरागढ़/मोहला/बेमेतरा सहित कई जिलों में व्यापक रहा। राजनांदगांव में तो मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक, गुड़ाखु लाईन, कामठी लाईन, सदर लाईन पूरे नगर पालिक निगम के लगभग सभी वार्डों में बंद का असर दिखा यह नहीं सत्ता पक्ष व संगठन से जुड़े कई पदाधिकारी, नेताओं के व्यवसाईक प्रतिष्ठान भी बंद रहे। सर्व हिन्दु समाज के इस आह्वान का असर को लेकर जन सामान्य में यह भी चर्चा दबे स्वर में देखी गई कि चुनावी वर्ष में इस प्रकार के आह्वान सत्ता पक्ष विशेष कर कांग्रेस के लिए आज के बंद का आह्वान एवं इसका असर राजनांदगांव में तो पूरी तरह से देखा है।
बजरगं दल, विश्व हिन्दु परिषद, सर्व हिन्दु समाज के बंद का असर स्व:स्र्फूत की स्थिति निर्मित होते दिखी राजनांदगांव में कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, एडीएम सीएल मारकड़े, एसडीएम, पुलिस व यातायात विभाग डीएसपी दिलीप सिसोदिया व अन्य टीमों के साथ सुरक्षा बलों के जवान भी तैनात दिखे। किसी प्रकार के अप्रिय घटना के समाचार नहीं है।


रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा में भी बंद का असर व्यापक रहा है। रायपुर राजधानी के संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह से ही बलों की तैनातगी होने के समाचार है। बेमेतरा के बिरनपुर में घटित घटना को लेकर तनाव पूर्ण स्थिति से निपटने शांति समिति की बैठक विभिन्न समुदाय के लोगों से चर्चा इत्यादि को लेकर कलेक्टर पीएस एल्मा, पुलिस अधीक्षक आईकल्याणऐली सेला सहित राजस्व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी सभी स्थानों पर तैनात दिखे। आज के बंद आह्वान का असर करोड़ों रुपये के व्यवसाय पर पड़ते दिखा। अधिकांश जिलों में सर्व हिन्दु संगठन, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल पूरी तरह सक्रिय दिखे। कुछ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकताज्र्ञ भी वाहन रैलियों में दिखे।

Chhattisgarh