विज्ञान संकाय (भौतिकी) में रश्मि जैन को पीएचडी

विज्ञान संकाय (भौतिकी) में रश्मि जैन को पीएचडी

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) श्रीमति रश्मि जैन को डॉ. सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा विज्ञान संकाय (भौतिकी) में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) को अवार्ड किया गया। डॉ. सी. वी. रमन् विश्वविद्यालय कोटा बिलासपुर से इन्होंने टॉपिक “एनालिटिकल स्टडी ऑफ माइक्रोवेब रिमोट सेंसनिंग, डाईलेक्ट्रिक विहेवियर ऑफ सोवाइल इन एग्रीकल्चर प्रोडक्शन विषय में शोध कार्य डॉ ए के श्रीवास्तव (अधिष्ठाता, भौतिक विषय) के मार्गदर्शन में बिलासपुर की जीवन रेखा अरपा नदी की मिट्टी का माइक्रोवेब डाईलेक्ट्रिक व्यवहार जो कृषि उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विशेष रूप से नदी के किनारे की मिट्टी बहुत उपजाऊ और बागवानी के लिए फायदेमंद है।

इस विषय पर शोध किया गया। डॉ. श्रीवास्तव इण्डियन सोसायटी ऑफ रिमोट सेंसिंग देहरादून के आजीवन सदस्य हैं। श्रीमति रश्मि जैन पति संजन जैन जो कि वर्तमान में भौतिकी विभाग शासकीय जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं।

Chhattisgarh