केपी खांडे राजनांदगांव प्रवास के दौरान सतनाम भवन में की पूजा अर्चना

केपी खांडे राजनांदगांव प्रवास के दौरान सतनाम भवन में की पूजा अर्चना


      राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़). 24 जून 2023 । के. पी. खांडे(अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग, छग) जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अनुसूचित जाति वर्गों के दृष्टगत शासन की योजनाओ के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा दौरे में अपने निज प्रवक्ता चेतन चंदेल के साथ राजनांदगांव प्रवास पर दिनांक 23 जून को आए हुए थे। इस दरम्यान वे अनुसूचित जाति व सतनामी समाज के लोगों से भेंट मुलाकात किए।

जिसमें समाज के प्रमुख गण उनका भव्य स्वागत पुष्पगुक्ष से किए। साथ ही उन्होंने आयोग से अनुसूचित जाति को मिलने वाले अधिकारों की संक्षिप्त जानकारी भी दीये। स्वागत के दौरान जिला सतनामी सेवा समिति के अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलारी ने भवन में चल रहे निर्माण संबंधी एवं सामाजिक संगठन के कार्यो के विकास संबंधी जानकारी दी। सूर्य कुमार खिलाड़ी (अध्यक्ष, जि. स. से. स. राज. 5041) पंकज बांध, गोपीचंद गायकवाड़ (अध्यक्ष, अनुसूचित जाति मोर्चा ग्रामीण, राज.), नंदलाल बांधे, अजय मारकंडे, प्रेमलाल महिल्कर, सुलोचना मारकंडे, कुम्भदास जोशी, चैनदास बांधव (राजमहंत), श्रीमती कांति बंजारे, पी.आर.देशलहरे, आत्माराम रात्रे, श्रीमती अंजू बंजारे, सुश्री शोभा गेण्ड्रे, नरेंद्र राय, राजेन्द्र भारती, मूलचंद टंडन, डी एल बरैया आदि उपस्थित रहे।

अध्यक्ष छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के.पी. खांडे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अनुसूचित जातियों के हित प्रहरी बताते हुए कहा अनुसूचित जातियों पर अत्याचार, शोषण के विरूद्ध कार्यवाही के लिए तत्पर है। वर्तमान सरकार व हम सब सामाजिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का भी जिम्मेदारी है कि कहीं पर इस वर्ग के लोगोंं पर हो रहे अत्याचार, शारीरिक-मानसिक रूप से पीडि़त लोगों की सेवा के लिए आगे आए। इस दौरान उन्होंने भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 326 ख, 354, 375 की भी जानकारी दी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी तामेश्वर बंजारे मो.7974747885 द्वारा दी गई।

Chhattisgarh