सिविल लाईन पुलिस ने किया मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार

सिविल लाईन पुलिस ने किया मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार

*आरोपियो के कब्जे से कुल 05 मोटर सायकल जप्त

  • विगत कुछ दिनो से रेकी कर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम।

आरोपीः- 01 मृगेन्द्र उर्फ मानव मिरी पिता परमेश्वर मिरी उम्र 24 वर्ष सा० करहीपारा साहूपारा थाना कोतवाली जिला मुंगेली छ०ग०हा० मु० सिंधी कालोनी गुरुद्वारा के बाजू गली थाना सिविल लाईन बिलासपुर

      02 आदित्य मिरी पिता अनिल मिरी उम्र 19 वर्ष साव् करहीपारा साहूपारा थाना कोतवाली जिला         मुगेली छ०ग०. डा० मु० सिंधी कालोनी गुरुद्वारा के बाजू गली थाना सिविल लाईन            बिलासपुर 

    03 भागवत जयसवाल पिता शिव प्रसाद जयसवाल आयु 27 वर्ष सा बोउतरा थाना लोरमीजिला         मुगेली हा०मु०  सिंधी कालोनी गुरुद्वारा के बाजू गली राहूल का मकान थाना सिविल लाईन        बिलासपुर

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 2 सितंबर। – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सजय कौशले पिता कृष्ण कुमार कौशले निवासी गजीया नवागांव जिला मुंगेली हा० मु० विरेन्द्र गहवई का मकान नर्मदा नगर ने रिर्पोट दर्ज कराया कि दिनांक 27-08-2023 को रात्री करीब 23-50 बजे से 28-08-2023 के 00-00 बजे के बीच घर के सामने नर्मदा नगर में अपनी मो० सा० अपाचे क्र० सीजी 10 ए क्यू 1800 के चोरी होने पर अपराध क्र 812/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह दिनांक दिनांक 31-08-2023 को शाम करीब 07-30 बजे प्रार्थी बबलू जोशी पिता संजू सिंह उम्र 37 साल सा० नागदौने कॉलोनी बिलासपुर के एक्टीवा क्रमांक सीजी 10 ए यू 4508 के चोरी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दिनांक 31-08-2023 को शाम करीब 06-00 बजे प्रार्थी महफुज खान पिता मसूर खान उम्र 23 साल सा० यदुनंदन नगर तिफरा ने रिर्पोट दर्ज कराया कि मेरे दुकान में काम करने वाले शुभम मेरे एक्टीवा क्र० सीजी 10 वाय 5181 से राजीव गांधी चैक गया था जहां से चोरी हो गई कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 827/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा मोटर सायकल चोरो को पकडने हेतू कडे निर्देश प्राप्त हुये थे। कि मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लड़के चोरी कि मोटर सायकल लेकर घूम रहे है कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य के नेतृत्व में उक्त संदेहियो को पकड कर कडाई से पूछताछ किया गया जो सिविल लाईन क्षेत्र में कुछ मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी 01 मृगेन्द्र उर्फ मानव मिरी 02 आदित्य मिरी 03 भागवत जयसवाल के कब्जे से 1- मो० सा० अपाचे क्र० सीजी 10 ए क्यू 1800 2- एक्टीवा क्रमांक सीजी 10 ए यू 4508 3- एक्टीवा क्र० सीजी 10 वाय 5181 को थाना सिविल लाईन के अपराध में जप्त किया गया है एवं अन्य दो मोटर सायकल को धारा 41-1-4 जाफौ 379 भादवि में आरोपियो के कब्जे से जप्त किया गया है आरोपियो के कब्जे से कुल 05 नग मोटर सायकल जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है

Chhattisgarh