बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 9 जनवरी ।
- आरापी दो सगे भाई को किया गया गिरफतार
- अलग अलग मामलों के चोरी के दो मोबाईल
फोन किया गया जप्त
नाम आरोपी-
- प्रकाश पटेल उर्फ सोनू उर्फ काली पिता राम
अवतार पटेल उम्र 28 साल साकिन चांटीडीह
मस्ताना (दुर्गा) मंदिर के सामने थाना सरकंडा - दिपक पटेल उर्फ मोनू पिता राम अवतार पटेल
उम्र 25 साल साकिन चांटीडीह मस्ताना (दुर्गा)
मंदिर के सामने थाना सरकंडा
विवरण-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.01.2024 को प्रार्थिया कुमारी सुखमणी निषाद पिता स्व.सुंदर निषाद उम्र 34 साल साकिन अम्बे लहरी अखाडा के पास कतियापारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. व प्रार्थी यश गौरहा शर्मा पिता प्रणय कुमार गौरहा उम्र 26 साल साकिन बी/181 बसंत विहार कालोनी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 07.01.2024 को दोपहर एवं शाम के समय चांटीडीह सब्जी मंडी सरकंडा में बाजार करते समय पेंट एवं शर्ट में रखे मोबाईल फोन को अज्ञात चोर द्वारा पाकेट मारकर चोर कर लिया गया ।
रिपोर्ट पर चोर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, भीड भाड वाली जगहों में हो रहे लगातार मोबाईल चोरी की घटना को थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता द्वारा गंभीरता ले लेते हुये अज्ञात चोर को पकडने एवं चोरी गई मशरूका मोबाईल के बरामदगी हेतु थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम गठित कर चोरी के मामले में पतासाजी हेतु लगाया गया टीम द्वारा लगातार पतासाजी कर मुखबिर के सूचना पर चांटीडीह सब्जी बाजार के पास चोरी के मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते आरोपी प्रकाश पटेल उर्फ सोनू उर्फ काली पिता राम अवतार पटेल उम्र 28 साल साकिन चांटीडीह मस्ताना (दुर्गा) मंदिर के सामने थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से चोरी का मोबाईल एक नग नीला रंग का वीवों कंपनी का मोबाईल किमती करीबन 9000 रु तथा आरोपी दिपक पटेल उर्फ मोनू पिता राम अवतार पटेल उम्र 25 साल साकिन चांटीडीह मस्ताना (दुर्गा) मंदिर के सामने थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से चोरी गई मोबाईल फोन एक नग महरून रंग का वीवों कंपनी का वाई 11 मोबाइल कुल किमती करीबन 11500 रू जप्त किया गया आरोपीगणों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।