पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सूखे नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश…. अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इसे भी पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया

पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सूखे नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश…. अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इसे भी पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया

पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की आहूत की गई बैठक

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 6 फरवरी ।- आज दिनांक 06.02.2024 को नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई तथा परिचय किया गया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसिंग को सख्त करने, सूखे नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश दिये गये साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने भी कहा गया। अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इसे भी पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया।

    इसके साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को किस प्रकार से कार्य करना है, कि कार्य योजना तैयार कार्य करने के निर्देश दिये गये। विजिबल पुलिसिंग के तहत प्रत्येक दिवस की संध्या को राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर विजिबल पुलिसिंग करते हुए आमजन के मध्य उपस्थित रहने तथा संदिग्ध व असमाजिक तत्वों की चेकिंग करनेे कहने के साथ ही थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

    जुआ एवं सट्टा को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने कहने के साथ ही जुआ/सट्टा में यदि कोई भी अधि./कर्म. संलिप्त पाया जाता है अथवा इसके आरोपियों को प्रश्रय देने में उसकी कोई भी भूमिंका पायी जाती है तो ऐसे अधि./कर्म. के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही थानों में आने वाले फरियादियों एवं प्रार्थियों से मधुर व्यवहार करते हुये उनके समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये। 

*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कहा गया कि नशे के विरूद्ध प्रभावी अभियान ‘‘निजात‘‘ जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा।*
Chhattisgarh