सिविल लाईन और विधानसभा अनुभाग क्षेत्र के फ्लैग मार्च में शामिल हुए कलेक्टर डॉ. गौरव एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह

सिविल लाईन और विधानसभा अनुभाग क्षेत्र के फ्लैग मार्च में शामिल हुए कलेक्टर डॉ. गौरव एवं एसएसपी संतोष कुमार सिंह

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 01 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन में आदर्श अचार सहिता में लॉ एंड ऑर्डर के परिपालन के मद्दे नज़र आज सिविल लाईन और विधानसभा अनुभाग क्षेत्र के फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं एस एस पी श्री संतोष कुमार सिंह साथ में ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप शामिल हुए।

फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर पीडब्लूडी चौक, नेटानी चौक, नगर जिव चौक, होमाचार्य पब्लिक स्कूल चौक, केनाल रोड, धौक श्याम नगर रोड गुरुद्वारा चौक, तेलीबांया बौक, गायत्री नगर, द्यष्कारडीह थाना बौक, अनुपम नगर चौक, नारायणा सस्पिटल, पारस नगर विधता, देवेन्द्र नगर मुक्तिधाम, संतराम चौक, राजेंद्र अगतीबीड भौक, कटोरा तालाब आवति विहार ब्रिन के नीचे, लोधीपारा भौक, मंदी नेट, धौक, रात्री चौक, बंजारी चौक, महिला थाना चौक, देवेन्द्र नगर चौक, मेकाहारा पुलिस लाईन पर संपन्न हुई। फ्लैग मार्च के प्रभारी रहे श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रायपुर, एवं समस्त संबंधित थाना का बल तथा 06 सीएपीएफ कंपनी का बल।

कोतवाली और पुरानीबस्ती अनुभाग क्षेत्र जो पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर, चपतरी गेट, सिद्धार्थ चौक, संतोषी नगर नीलकंठेश्वर मंदिर, भगत सिंह चौक, कैलाशपुरी बाल, मठपारा मठ, महाराजबंध तालाब किनारे से कुशालपुर मार्ग, दंतेश्वरी मंदिर, अंडर ब्रिज, चंगोराभाठा, चंगौराभाठा बाजार चौक, रायपुरा चौक, नगर चौक, पुरानीबस्ती थाना के सामने, तात्यापारा चौक, राठौर मौदहापारा मजिस्जद, के.के. रोड, जयत्तम्भ चौक, मालवीय रोड, चौक, धमतरी गेट, पुलिस लाईन चौक, भाठागांव चौक, बजरंग चौक, दूषापारी संतोषी चौफ, कुकालपुर सुंदर नगर चौक, ताखे चौक, गुरुनानक चौक, कोतवाली चौक, कालीबाड़ी पर संपन्न हुआ। जिसके प्रभारी रहे श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रायपुर।
इसके अलावा आजाद चौक और उरला अनुभाग क्षेत्र जो पुलिस लाईन आर आई गेट से प्रारम्भ होकर -महिला थाना चौक-शास्त्री चौक-फाफाडीह चौक-भनपुरी बौक ब्यासतालाब तिराह्य-बुधवारी बाजार-सिधानिंया चौक-रिंग रोड नंबर 02 रिलायंस पेट्रोल पंप, झाबक पेट्रोल पंप, गोंदवारा गार्ग, भारतमाता चौक, गुड़ियारी थाना, पहाड़ी चौक, रामनगर, कोटा, जगन्नाथ चौक, महोबा बाजार चौक, सरस्वती नगर थाना एनआईटी के सामने, आयुर्वेदिक कालेज के सामने गीतानगर टर्निंग, चौबे कालोनी, समता कालोनी, अग्रसेन चौक, आमापारा, आजाद चौक, कंकाली पारा, सदर बाजार कोतवाली, कालीबाड़ी, धमतरी गेट, पुलिस लाईन पर सम्पन हुआ। जिसके प्रभारी रहे श्री दौलतराम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रायपुर।

Chhattisgarh