बलौदाबाजार(अमर छत्तीसगढ़) 2 मई। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ‘सट्टा किंग’ के नाम से कुख्यात सट्टा खाईवाल राज नारायण उर्फ राजू साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पहले ग्राम रवान में सट्टा-पट्टी लिखते हुए हरिराम वर्मा नामक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से सट्टा-पट्टी और नगद 600 रूपए जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध क्रमांक 425/2025 दर्ज किया गया।
पूछताछ में हरिराम ने खुलासा किया कि वह पिछले तीन-चार वर्षों से बलौदा बाजार निवासी राज नारायण उर्फ राजू साहू के संपर्क में था और उसी के कहने पर सट्टा लिखने का काम करता था। बदले में उसे 10% कमीशन के रूप में भुगतान किया जाता था। साथ ही, वह रोजाना दोपहर को राजू साहू को सट्टा पर्ची और उससे प्राप्त राशि सौंपता था। इस सूचना के आधार पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने नेहरू चौक, बलौदा बाजार निवासी राज नारायण साहू को विधिवत गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया। यह कार्रवाई क्षेत्र में सट्टा कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।