मुनि श्री रमेश कुमार जी सहवर्ती मुनि रत्न कुमार जी के पावन सान्निध्य में तपस्वी ललित और गौरव का तप अनुमोदना कार्यक्रम संपन्न

मुनि श्री रमेश कुमार जी सहवर्ती मुनि रत्न कुमार जी के पावन सान्निध्य में तपस्वी ललित और गौरव का तप अनुमोदना कार्यक्रम संपन्न


काठमाण्डौ नेपाल(अमर छत्तीसगढ) 22 अगस्त।

युगप्रधान, महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी सहवर्ती मुनि रत्न कुमार जी के पावन सान्निध्य में काठमाण्डौ नेपाल शहर में धर्म आराधना के साथ साथ तप आराधना का बहुत अच्छा उपक्रम चल रहा है।
आज भी तेरापंथ कक्ष स्थित महाश्रमण सभागार में मुनिश्री के सान्निध्य में तेरापंथ सभा द्वारा तप अनुमोदना का कार्यक्रम आयोजित।

तपस्वी ललित प्रकाश चिंडालिया ( सुपुत्र शुभकरण जी ) ने पन्द्रह दिनों की तपस्या और युवा तपस्वी गौरव बांठिया ( सुपुत्र हंसराज जी) ने अट्ठाई तप करके दर्शन किये। तपस्वी भाई ललित प्रकाश ने इससे पहले भी कई प्रकार के तप अनुष्ठान किये है। तपस्वी गौरव ने पहली बार अट्ठाई का तप करके अच्छी हिम्मत का परिचय दिया है।


तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महावीर संचेती ने समाज की सभी संस्थाओं की ओर से तप अनुमोदना किया। पारस बांठिया ने अपने बडे भाई का परिचय दिया। बांठिया परिवार की बहनों ने सामूहिक तप गीत प्रस्तुत किया। नौरतनमल चिंडालिया ने अपने छोटे भाई का परिचय देते हुए अपने परिवार के बारे में भी जानकारी दी। चिंडालिया परिवार की बहनों ने सामूहिक तप गीत प्रस्तुत किया गया। चिंडालिया परिवार के बच्चो तपस्या पर परिसंवाद प्रस्तुत किया।

मुनि रत्न कुमार जी ने कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन किया।

संप्रसारक
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा काठमाण्डौ नेपाल

Chhattisgarh