कलेक्टर एवं सीईओ-जिला पंचायत ने किया ग्राम की सफाई

कलेक्टर एवं सीईओ-जिला पंचायत ने किया ग्राम की सफाई

 राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 अगस्त।  कलेक्टर संजय अग्रवाल  एवं सुश्री सुरुचि सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव के नेतृत्व में प्रत्येक शनिवार को पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया आ रहा है । इसी कड़ी मे आज जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ में  स्वच्छता त्यौहार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे स्कूली बच्चों के द्वारा लोगों को जागरूक करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए पेंटिंग तथा पोस्टर तथा नुक्कड़ नाटक के मध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया । 

साथ ही ओडीएफ प्लस मॉडल बनाए जाने एवं इसको स्थायी बनाए रखने के लिए नाटक, कविता इत्यादि के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के साथ साथ घर से निकलने वाले गीला कचरा एवं सूखा कचरा को अलग-अलग रखने तथा गीला कचरे का निपटान घरेलू स्तर पर करने और सूखा कचरा का निपटान करने संग्रहणकर्ता स्वछाग्राही दीदियों को देने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा प्रति परिवार 30 रूपये शुल्क देने हेतु जानकारी दी गई तथा सभी बच्चों एवं ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ अपने घर, गली, मोहले को साफ रखने की अपील की गई । 

कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि ग्राम तुमडीबोड एक अच्छा ग्राम है, इसको हमेशा साफ सुथरा रखने अपील करते हुए गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया तथा ग्रामवासियों से यह भी अपील किया गया कि घरेलू स्तर पर ही गीले कचरा का निपटन करे तथा सूखे कचरे का निपटान संग्रहणकर्ता स्वछाग्राही दीदियों को देने के लिए कहा गया । साथ ही स्वच्छता दीदियों को सम्मानित करने अनुरोध किया गया और कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत तथा सभी लोगों के द्वारा ग्राम के बाजार चौक की साफ-सफाई की गई ।



 साथ ही सरपंच, सचिव एवं ग्रामवासियों को निर्देशित किया गया कि हर शनिवार को पूरे ग्राम की सफाई सब मिलकर करें जिससे गांव स्वच्छ सुंदर और स्वास्थ्य गांव बनेगा । इसी कड़ी में एक पेड़ मां के नाम पर स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया । उक्त कार्यक्रम में बच्चों, महिला समूह के लोग तथा ग्रामवासियो के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया । साथ ही मिशन लाईफ के बसंत जी के द्वारा जानकारी दिया गया । साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिकों तथा बच्चों को कलेक्टर के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरुचि सिंह, जिला समन्वयक छोटेलाल साहू स्वच्छ  भारत मिशन ग्रामीण, भगवती साहू एपीओ , बसंत मारकंडे वर्ल्ड विजन यूनिसेफ तथा जनपद पंचायत सीईओ नवीन कुमार, होरीलाल साहू एसीईओ, मेघा कुर्रे बीसी, करारोपण अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य शिक्षक साथ ही समस्त कर्मचारीगण, पंचायत के सरपंच सचिव शामिल हुए ।
Chhattisgarh