राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 06 अक्टूबर। जिले के डोंगरगढ़ स्थित शक्ति पीठ मां बम्लेश्वरी मंदिर में इन दिनों नवरात्रि पर्व की वजह से हजारों की संख्या में नियमित रुप से श्रद्धालु-भक्तजन देवी दर्शन हेतु विभिन्न माध्यमों से तथा साधनों के साथ ही हजारों लोग पैदल ही देवी माता के दरबार में पहुंच रहे है। शनिवार-रविवार की रात्रि अत: आज सुबह लगभग 4-5 बजे पहाड़ी पर स्थित मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने एक हजार से अधिक सीढिय़ां पार कर श्रद्धालु ऊपर पहुंचते है तथा मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा रोपवे का संचालन भी होता है।
शनिवार-रविवार को शासकीय अवकाश होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग राजनांदगांव ही नहीं प्रदेश के कई जिलों व सीमावर्ती मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र से श्रद्धालु सपरिवार डोंगरगढ़ पहुंच रहे है। आज सुबह रविवार को लगभग 4-5 बजे पहाड़ी पर स्थित देवी मंदिर जाने के लिए छिरपानी के पास भारी मात्रा में भीड़ इक्कठी हो गई।
जबकि ट्रस्ट समिति पुलिस जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ में बैरिकैट्स भी लगाए हुए है लेकिन अचानक भीड़ बढऩे से प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अचानक भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। जिसमें कुछ महिला बच्चे व अन्य लोग गिर भी गए। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के धमतरी निवासी श्रीमती सोनल साहू लगभग 36 वर्ष गिर गई। संभवत: भगदड़ की चपेट में आ गई हो, उसे तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी संजय अग्रवाल ने वार्ता यूएनआई को बताया कि घटना आज सुबह लगभग 4 बजे की होगी। भीड़ काफी थी संभवत: महिला श्रीमती सोनिया साहू गिर गई होगी। जिसका तत्काल इलाज कराया गया, उसे मृत घोषित किया गया।
उन्होंन ेबताया कि शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। चिकित्सकों ने हार्ट अरेस्ट (हार्ट अटैक) बताया है। मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने भी घटना की जानकारी दी तथा ट्रस्ट समिति द्वारा सभी दृष्टिकोण से व्यवस्था किए जाने की बात कही। अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छिरपानी के पास ऊपर बम्लेश्वरी जाते समय दर्शनार्थियों की भारी भीड़ होने की वजह से भगदड़ की स्थिति निर्मित हुई होगी। जिसकी वजह से महिला सोनल साहू भी चपेट में आ गई।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धा एवं आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पदयात्री पहुंच रहे हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों से आग्रह किया है कि उपवास, पैदल चलने एवं भीड़ के कारण घबराहट और बैचेनी हो सकती है।
श्रद्धालु दर्शन के लिए जल्दबाजी नहीं करें। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को दिक्कत हो सकती है, उनका ध्यान रखते हुए सभी अपनी बारी आने पर दर्शन करें। भीड़ की अधिकता को देखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से यह अपील की है कि भीड़ में बुजुर्ग, बच्चों, माताओं एवं दिव्यांगजनों को पहले जाने का अवसर दें और भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें। श्रद्धालुओं एवं पदयात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य एवं विश्राम के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सहयोग करें।